
लांजी क्षेत्र पत्रकारों के उक्त संगठन के सदस्यों के द्वारा माननीय एसडीएम साहब से सौजन्य भेट

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने,लांजी
लांजी:- पत्रकार संगठन द्वारा नवागंतुक एसडीएम जी से की गई सौजन्य भेंट लांजी गत दिवस लांजी क्षेत्र पत्रकारों के उक्त संगठन के सदस्यों के द्वारा माननीय एसडीएम साहब से सौजन्य भेट में बाते की गई तथा पत्रकारों के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं से एसडीम सब को अवगत कराया गया जिस पर एसडीम साहब द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को हल करने हेतु पत्रकारों को संतोष जनक आश्वासन दिया गया तथा कहां गया कि हम सब मिलकर क्षेत्र की समस्या दूर करेंगे। प्रजातंत्र में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रहती है मीडिया के सहयोग से ही क्षेत्र को एक हम नई दिशा देने की प्रयास करेंगे तथा सभी के जन सहयोग से लांजी की एवं लांजी क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामों की समस्याओं को दूर करेंगे क्षेत्र का विकास करने हेतु मार्ग प्रशस्त करेंगे आपने कहा कि आप लोगों की सहयोग से ही मैं लांजी क्षेत्र को समस्या से मुक्त करने का प्रयास करूंगा तथा अपने सहयोग से लांजी की धारा से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया जाएगा भेंट वार्ता के दौरान उक्त संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास दिलेश्वर हां खनोरकर सुनील रावत महिला पत्रकार हसीना वाहने सुषमा खनोरकर देवराम वैद्य इकराम खान अन्य पत्रकार गण भी उपस्थित रहे सोहद्र पूर्ण माहौल में भेंट वार्ता संबंध हुई
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें