
17 किलोमीटर दूर मिला लापता युवक का शव, चार दिन पहले सोन नदी में बहा था युवक ग्राम पौनी के लालकराड सोन नदी घाट पर गहरे पानी में मिला शव

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जामरे)
लांजी तेज बारिश के चलते उफनाए सोन नदी में गुरुवार को बहे युवक का दूसरे दिन शुक्रवार के शाम तक चलाए गए तलाशी अभियान के बाद भी पता नहीं चल सका था जबकि एसडीआरएफ की टीम और रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से लेकर 4 किलोमीटर तक युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया था यही नहीं बल्कि नदी के दोनों छोर से ग्रामीणों ने पैदल चलकर भी युवक को किनारे पर तलाशा गौरतलब हो कि लांजी थाना क्षेत्र के सोननदी में गत गुरुवार को खंडवा निवासी 40 वर्षीय माहरू पिता बिसनलाल गुरुवार दोपहर 12:00 बजे नदी के तेज बहाव में बह गया था जिसकी नदी में युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था लेकिन तीन दिनों तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था
वहीं प्रतिदिन मृतक के परिजन मृतक युवक को तलाशने सोन नदी के दोनों छोर में तलाशी कर रहे थे फिर भी युवक का कोई पता नहीं चल सका था तभी 15 सितंबर की सुबह से मृतक युवक के परिजन तलाशी में निकले थे जो की तलाश करते-करते पीपल गांव खुर्द से ग्राम पौनी की ओर बढ़े जहां मृतक के परिजनों को मृतक युवक का नाम ग्राम पौनी के लालकराड़ सोन नदी घाट जो अत्यंत गहरा है जिसे डोह के भी नाम से जाना जाता है वहां लगभग 2:00 बजे के आसपास शव को गहरे पानी उफनाता हुआ देखा गया शव को देखते ही परिजन लांजी अनुविभागी राजस्व अधिकारी प्रदीप कौरव एवं लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को तुरंत सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल लांजी लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोपा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










