
बालाघाट भरवेली मुस्लिम समुदाय के द्वारा पुलिस थाने में दिया गया ज्ञापन

भारत देश में नफ़रत फैलाने वाले रामगिरी को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु भरवेली थाने में मुस्लिम समुदाय के द्वारा टी आई को ज्ञापन सौंपा गया।खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र निवासी रामगिरी नामक व्यक्ति के अनुसूचित बयानों के कारण पैगम्बर हजरत मोहम्मद स अ ब के सम्मान का अपमान हुआ है उक्त घटना के कारण मुसलमानों में काफी ज्यादा रोष है और हमारी धार्मिक भावना आहत हुई हैं इस तरह के बयानों से देश में हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं जो की भारत जैसे संप्रभुता वाले देश की एकता अखंडता भाइचारा के लिए धातक है मुस्लिम समुदाय की ओर से हम सभी ने ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि जल्द से जल्द नफरत फ़ैलाने वाले रामगिरी को गिरफ्तार किया जाए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










