
19 जनवरी 2025 को बालाघाट में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं मैरॉर्मली महासभा

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि- दिलीप जमरे, बालाघाट
आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को लांजी ब्लॉक के मरार माली भवन में मुरार माली महासभा का प्रथम बैठक आहूत किया गया। बैठक में बालाघाट जिला के मरार माली महासभा के अध्यक्ष झांमसिह नागेश्वर मरार माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शिव कावरे युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री कुंदन चौधरी जी एवं जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे। ब्लॉक लांजी से मरार माली समाज के अध्यक्ष सममानिय मानिक पाचे मरार माली समाज के कोषाध्यक्ष सम्मानिय चंदन लाल झुलेश्वर जी एवं मरार माली महासभा के समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थे।
मरार माली समाज का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर में सुधार करना तथा समाज के प्रतिभावान बच्चों को बड़े शहरों में कोचिंग उपलब्ध करवाना। प्रदेश स्तर पर समाज को संगठित करना। समाज के युवक युवती का परिचय सम्मेलन करवाना तथा आदर्श एवं सामूहिक विवाह करने के लिए प्रेरित करना।
दिनांक 19 जनवरी 2025 को बालाघाट में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं मैरॉर्मली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर जी के द्वारा प्रस्तावना स्वरूप समिति के गठन व उद्देश्यों के संबंध में अपने विचार आप लोगों के समक्ष रखा जाएगा जिसके लिए हम सभी सामाजिक बंधुओ को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति देने निवेदन किया गया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें