
गोंडीटोला कटंगी कला निवासी टिकाराम बाबुलाल बनोटे ने सुबह कुएं मे कुदकर की आत्महत्या!

न्यूज रिपोर्टर- मुरलीधर सोनवाने 01/11/2024
गोंदिया:- गोंडीटोला कटंगी कला निवासी टिकाराम बाबुलाल बनोटे ने सुबह 5.30 बजे के लगभग कुएं मे कुदकर आत्महत्या कर लिया। रामनगर पोलीस को इसकी सुचना दी गई जिसमें रामनगर पोलीस ने तुरंत पहुंच कर शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाल और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया शासकीय रुग्णालय में भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें











