
रायगढ़ बस स्टेंड रोड पर अज्ञात आरोपियों ने ट्रकचालक से मारपिट कर मोबाइल और रुपये छिन लिये,अपराध दर्ज कर लिया गया है…

जिला प्रतिनिधि- बी.चौहान, रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय मे बस स्टेंड मार्ग पर ट्रक चालक से मारपीट कर अज्ञात आरोपियो ने नगदी रकम समेत मोबाइल लूट की घटना को अजाम दिया है। पिडित चालक के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलास शुरु कर दिया है। पीडित ने बताया कि बस स्टेंड रोड पर ट्रक खड़ा किया था।इसी बीच हेल्फर साइड तरफ से कुछ लोगों मे से दो युवक ट्रक मे चढ़कर कलाई मे पहने कड़े से पंच बनाकर उससे मारपिट करते हूये जेब मे रखे हूये छह हजार रुपये के अलावा मोबाल फोन को लेकर फरार हो गये।
मामला जूट मील थाना क्षेत्र का है। ट्रक चालक विकास मिश्रा ने जूट मील थाने मे रिपोर्ट लिखाते हुये बताया कि सीजी 04 एन एक्स 8429 में मेग्जिन पत्थर लोड करके रायगढ़ के पुंजीपथरा जाने के लिये अकेले निकला था।ट्रक चालक ने बताया कि रात 12.30 बजे अपने ट्रक को सारंगढ़ बस स्टेंड रायगढ़ मेन रोड पर खड़ा किया था।इसी बीच हेल्फर साइड तरफ से कुछ लोगों मे से दो युवक ट्रक मे चढ़कर कलाई मे पहने कड़े से पंचबनाकर उससे मारपीट करते हुये जेब मे रखे छह हजार रुपये के साथ ही मोबाईल फोन लेकर फरार हो गये। ट्रक चालक विकास मिश्रा की रिपोर्ट के बाद जूट मील पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4) 309(6) के तहत अपराध दर्ज करते हुये अपराधियो की तलास शुरु कर दीया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें