
युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या! हलबिटोला सावरी की घटना।

गोंदिया प्रतिनिधि, 26/12/2024
गोंदिया:- ग्रामपंचायत सावरी अंतर्गत ग्राम हलबिटोला में करीब दिन के ढाई बजे गांव में युवक ने फाँसी लगाने की खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग जाता है। फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाला युवक उम्र 28 वर्ष, नाम पप्पू उर्फ अश्विन दमाहे, पिता का नाम भाऊलाल दमाहे ग्राम हलबिटोला निवासी ने अपने घर मे स्लैब के पंखा लगाने वाले हूक में मजबूत रस्सा बांध गले मे फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। 
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व उक्त युवक के बड़े पिता का देहांत हुआ उनके पिंडदान कार्यक्रम में सभी परिवार रजेगांव नदी के घाट पर चले गए थे! घर मे मृतक की बहन अकेली थी। 
मृतक की बहन घर के अंदर जाकर देखने के बाद रोते हुए शोर मचाती है तब पड़ोसी और गांव के लोग उनके घर पहुंच कर देखते है।
लोगों के पहुंचने के पूर्व ही फाँसी पर लटके युवक की जान चले जाती है। 
रावनवाड़ी पुलिस थाना फोन करने के पश्चात थाने से पुलिस नायक दिपक लिल्हारे घटना स्थान पर पहुंच कर लाश को छत से बंधी रस्सी खुलवा कर नीचे उतारा गया।
लाश को उतारते समय ग्राम सावरी के सरपंच के पति पप्पू (ईश्वर) पटले व पंच के पति नामदेव चौधरी के साथ हलबिटोला की पुलिस पटेल व ग्राम के नागरिक गुड्डू चिखलोंढे, शंकर चीखलोंढे आदि लोगों ने मिलकर मृतक की लाश को उतार कर ऑटो में रखने में मदद की। 
लाश को पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया के टी एस भेज दिया गया है।
युवक ने किया आत्महत्या, क्यों किया वजह क्या है यह अभी तक रहस्य बना हुआ है, पुलिस जांच जारी है।
आत्महत्या करने के पहले अपने परिवार के बारे में अवश्य सोचें, गलत कदम उठाने के पहले अपने मित्रों से सलाह जरूर लें! जीवन एक बार मिलता है बार बार नहीं!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










