
रावनवाड़ी में उमड़ा बहनों का प्यार, विधायक भाई की आरती उतारकर दिया विजय भवः का आशिर्वाद। युवाओं ने भी दिखाया दमखम, बहुमतों से जीत दर्ज कराने का लिया संकल्प!

गोंदिया प्रतिनिधि,
गोंदिया:- चुनावी प्रचार सभा के दौरान रावनवाड़ी पहुँचे विधायक विनोद अग्रवाल के स्वागत के लिए बहनों का प्यार उमड़ पड़ा। कतारबद्ध हुई बहनों ने पूजन की थाली लेकर, टिका लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर विजयी भवः का आशीर्वाद प्रदान किया।भाई विनोद अग्रवाल ने प्यारी बहनों के मिले प्यार, स्नेह पर बहनों के लिए मरते दम तक साथ देने का वचन दिया। इसी आशिर्वाद की ऊर्जा से बहनों के लिये ये भाई और आगे हर स्तर पर बहोत कुछ अच्छा करेगा ये विश्वास दिलाता हूँ।चुनावी सभा में युवाओं की उपस्थिति व भागीदारी दर्शा रही थीं,
युवाशक्ति भी जनता के आमदार के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। युवाओं ने जनता के आमदार की विश्वास दिलाया कि इस बार प्रचंड मतों से विजयी दिलाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें