
आजाद समाज पार्टी के विदर्भ प्रदेश कार्याध्यक्ष बने विलास राउत मुंबई,

मुंबई,(प्रतिनिधि)
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भीम आर्मी प्रमुख, लोकसभा सांसद मा. एड. चन्द्रशेखर आजाद इनके आदेशानुसार बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव तथा विदर्भ प्रभारी श्री विलास राउत इनकी आजाद समाज पार्टी के विदर्भ कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. उनके नियुक्ति का पत्र मुंबई मे आयोजीत राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी जी.पि. उपासक, अविनाश शांति तथा प्रदेश अध्यक्ष आनंद लोंढे इनके हाथो सौपा गया. 
बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव तथा विदर्भ प्रभारी श्री विलास राउत इन्होनें बिते 11 सितम्बर को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भीम आर्मी प्रमुख, लोकसभा सांसद मा. एड. चन्द्रशेखर आजाद से दिल्ली में मुलाकात कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री विलास राउत इनके पार्टी प्रवेश से आजाद समाज पार्टी की ताकत में बड़ा इजाफा होगा, जिससे विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी एक नई ताकत के रूप में विदर्भ में उभर कर आएगी. श्री विलास राउत इनकी नियुक्ति से विदर्भ के आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ का मनोबल ऊंचा हुआ साथ ही साथ उत्साह का माहौल है ! 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










