
ग्राम पंचायत पवन सेलवा कटंगी एव ग्राम पंचायत सेलवा में ग्राम सभा आयोजित

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे, ग्रामीण क्षमता न्यूज):- दिनाँक 16.08.2024 को सघन जागरुकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत पवन सेलवा कटंगी एव ग्राम पंचायत सेलवा में ग्राम सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जन को चंद्रदीप साहू आईसीटीसी काउंसलर परामर्शदाता द्वारा एचआईवी/एड्स फैलने के कारणों, इससे बचाव, नि:शुल्क टोल फ्री 1097 व नि: शुल्क HIV की जांच आईसीटीसी शाम तक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी बालाघाट कक्ष क्रमांक 1 मे होती हैं। साथ में ART सेवाओं की जानकारी दी।
सभा मे सरपंच श्री जी, सचिन और कृषि विकास अधिकारी आईसीटीसी परामर्शदाता, चंद्रदीप साहू आईसीटीसी एलटी ANM,CHO स्टॉफ उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें