
ओबीसी महासभा महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष पद पर इंजी. राजीव ठकरेले नियुक्त!

गोंदिया जिले में लगातार विगत अनेक वर्षो से ओबीसी समाज को न्याय मिले ओबीसी समाज को उनके संवेधानिक अधिकार मिले इसके लिए समय-समय पर आंदोलन और समाज के लिए लड़ते आ रहे गोंदिया जिले के युवा नेता इंजी राजीव ठकरेले को ओबीसी महासभा के द्वारा महाराष्ट्र कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पर की जिम्मेदारी दी गई है. ओबीसी महासभा देश के ६ राज्यों में पिछले १० वर्षों से ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकार के लिए मजबूती से काम कर रही हैं। महासभा मध्यप्रदेश के हर जिले में सक्रिय है। ओबीसी महासभा द्वारा किसान यात्रा ओबीसी जनगणना यात्रा तथा ओबीसी समाज पर होने वाले अन्याय अत्याचार के खिलाडी संघर्ष किया जाता है और आज ओबीसी महासभा के माध्यम से ओबीसी समाज को संरक्षण मिल रहा है ओबीसी महासभा की को महाराष्ट्र में मजबूत बनाने के लिए लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी के एडवोकेट वैभव सिंग तथा मध्यप्रदेश के प्रतिसाध्यक्ष सौरभ लोधी जी तथा वरिष्ठ कार्यकारणी पदाधिकारी याद्वारा इंजी राजीव ठकरेले को महाराष्ट्र मे नई जिम्मेदारी दी गई है
जिसके लिए इंजी ठकरेले ने ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे दी गई जिम्मेदारी का मै कर्तव्यता से पालन करूँगा और सदैव ओबीसी समाज के हक़ अधिकार के लिए लड़ने तैयार रहूँगा ऐसा कहकर ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है.
हाल ही में इंजी राजीव ठकरेले ने ओबीसी छात्रावास को लेकर भी अनेक निवेदन देकर ओबीसी समाज के छात्रों के लिए छात्रावास उपलब्ध किए जाए ऐसी मांग की थी. इसके पूर्व अनेक ओबीसी समाज की जनगणना, ओबीसी समाज को आरक्षण जैसे अनेक मांगे करते है साथ ही वह लोधी समाज के होने के वजह से लोधी समाज को केंद्र की सूचि में ओबीसी में शामिल किया जाए इसकी मांग को लेकर अनेक वर्षो से संघर्ष कर रहे है. ऐसे अनेक विषयों को गंभीरता से लेकर समाज के हित के लिए लड़ते रहते है. साथ ही गोंदिया जिले के साथ साथ विदर्भ प्रांत में काम कर रही ओबीसी संघटना के साथ मे तालमेल बनाकर काम करेंगे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें