
तेज रफतार मोटर सायकल ने मारी ठोकर, बुजुर्ग भुवन खैरे को टक्कर मारकर बाईक चालक भी घायल!

न्यूज रिपोर्टर:- हशिना वाहने, लांजी
बालाघाट:-लांजी आने वाले ग्राम इटोरा में तेज रफतार मोटर सायकल चालक की लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग और मोटर सायकल चालक दोनो ही घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 8 बजे के दरम्यानी ग्राम इटोरा में 62 वर्षीय भुवन लखनलाल खैरे अपने घर के सामने बैठकर धूप सेंक रहा था तभी भानेगांव से लांजी की ओर तेज रफतार से आ रहे मोटर सायकल सवार 25 वर्षीय सुनील मेश्राम से बाईक नियंत्रित नहीं हुई और मोड़ पर से होते हुए बुजुर्ग भुवन खेरे को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे भुवन खैरे का एक हाथ गंभीर रूप से फैक्चर हो गया। वहीं मोटर सायकल चालक सुनील मेश्राम भी गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी 108 पर दी गई जिस पर एंबुलेंस चालक सुनील कालबेले मौके पर पंहुचा और दोनो ही घायलों को सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सकीय टीम द्वारा तत्काल घायलों का उपचार किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें