
नेवरवाही ग्राम में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने, लांजी(बालाघाट)
लांजी:- नेवरवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार शान द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के संबंध में तीन दिवसीय सरपंच एवं पंचों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता मेट एवं जीआरएस को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की शान द्वारा चलाई जा रही पंचायत विकास के लिए जो योजनाएं चल रही है उसे हमें किस तरह से क्रिया अंकित करना है तथा पंचायत के विभिन्न तरह योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कार्य करने की विधि को समझाया गया साथ ही ग्राम विकास के विभिन्न तरह पहलुओं पर प्रकाश डाला गया तथा सिलसिले वर शासन के प्रत्येक योजनाओं के संदर्भ
में पंचायती स्टार के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा जन कल्याणकारी कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर ग्राम विकास के प्रति जागरूक कराया गया प्रशिक्षण दे रहे उपन्यत्री लोकेश माहूले ने विधिवत प्रशिक्षण देकर उक्त शासन की योजना को सत प्रतिशत सफल करने में अपनी अहम भूमिका निभाई
साथ ही साथ रोजगार सहायक एवं सरपंच झामेंद्र टिकेश्वर एवं सचिव महेंद्र बागडे एवं जी आर एसर्इंद्र कुमार टिकेश्वर का भी बहुत योगदान रहा महत्वपूर्ण योगदान हमारे नोडल मैडम सुश्री सुनीता चनने सहायक एनआर एल एम जनपद पंचायत लांजी इन्होंने G P D P तैयार कैसे किया जाता है यह हम महत्वपूर्ण बातें बहुत अच्छे से बताया और समझाया एन आर एल एम एन मैडम जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं उनके द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें