
फायर ब्रिगेड बालाघाट द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में फायर डेमोंसट्रेशन

Reg. MSME- MH-11-0032298
प्रतिनिधि बालाघाट,
29 जनवरी:- फायर ब्रिगेड, बालाघाट द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला उत्कृष्ट विद्यालय में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव (फायर डेमोंसट्रेशन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फायर ब्रिगेड टीम द्वारा विभिन्न अग्निशमन तकनीकों का प्रदर्शन किया गया तथा आग लगने की स्थितियों में सुरक्षा के उपाय, आग बुझाने के प्राथमिक तरीके, तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सही कदम उठाने की जानकारी प्रदान की गई।
फायर मैन राहुल वैद्य ने विद्यार्थियों को आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर) के प्रयोग, प्राथमिक चिकित्सा, एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। बच्चों ने इस दौरान प्रश्न पूछकर एवं स्वयं फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर इस प्रशिक्षण को और भी ज्ञानवर्धक बनाया।
विद्यालय प्राचार्य ने फायर ब्रिगेड टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में बच्चों को सतर्क और आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।
इस सफल आयोजन के लिए फायर ब्रिगेड टीम एवं विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। वहां प्रभारी श्री कमलेश माने एवं वाहन चालक संदीप सोनेकर फायर मेन राहुल वैद्य जितेंद्र कटरे, प्रशांत मेश्राम, भारत लिलहारे आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें