
30 नवंबर से 4 दिसंबर तक विराट 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट प्रतिनिधि,
लांजी:- शक्ति कलश यात्रा का लांजी के 120 गांवों में कराया भ्रमण
आज 30 नवंबर से बालाघाट में विराट 251 कुंडीय यज्ञ…
लांजी शांतिकुंज हरिद्वार की मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट के तत्वावधान में आज 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक विराट 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन सरदार पटेल विश्वविद्यालय डोंगरिया बालाघाट के परिसर में किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के प्रचार प्रसार में पूरा गायत्री परिवार लगा हुआ है इसी परिप्रेक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ लांजी के सानिध्य में शांतिकुंज हरिद्वार से लाया गया शक्ति कलश को लेकर लांजी क्षेत्र के समस्त लगभग 120 गांवों में जाकर दर्शन करवाया गया और साथ ही आज 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक होने जा रहे विराट 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भाव भरा आमंत्रण देकर इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन किया गया। यह शक्ति कलश रथ यात्रा लांजी गायत्री शक्तिपीठ से 17 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ होकर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में जाकर दिनभर ग्राम ग्राम भ्रमण कर प्रत्येक दिन शाम को दीप यज्ञ किया गया और वर्ष 2026 में परम वंदनीय माताजी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाए जाने का संदेश भी दिया गया। इस यात्रा को संपन्न कराने में गायत्री शक्तिपीठ लांजी के सभी परिजनों के साथ ही क्षेत्र के समस्त परिजनों का सहयोग प्राप्त हुआ,
जिसमें प्रमुख रूप से यशवंतराव बनोठे, पूरनलाल जैतवार, कवरलाल लिल्हारे, अनतराम सोनवाने, राम प्रसाद सोनवाने, गन्नू लाल नागपुरे, हेना लाल नगपुरे, लट्टूराम राऊत,सोनेटेके, डॉ. बाहे,सुखचरण नेवारे, आदित्य गिरेपुंजे, धर्मेंद्र सिंह बैस, सत्येंद्र चिखले, डॉ छबीलाल मरठे एवं समस्त चेतना केंद्र के केंद्र प्रभारी ग्राम प्रभारी ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सहयोग से रथ यात्रा 18 नवंबर 2024 को समाप्त हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें