
महाराष्ट्र में लाड़ली बहन योजना के तहत आवेदन के लिए अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है- मंत्री अदिति तटकरे

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लाडली बहन योजना के तहत आवेदन के लिए अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि योजना को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है! पहले इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के कारण अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।
सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा था कि जिन बहनों ने अब तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी आवेदन कर लें जिससे कि पिछले तीन महीने के 4500 रुपये भी उनके खातों में डाले जा सकेगा। फिलहाल योजना मार्च 2025 तक है लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आगे बजट में योजना के लिए प्रावधान लाया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना 2024 की घोषणा की थी. इस योजना में सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और हर साल 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें