
ग्राम जब्बाटोला में तानापोला का आयोजन। बडी धुमधाम से मनाया गया ताना पोला।

न्यूज रिपोर्टर- अजय वैध
गोंदिया:- पोला उत्सव तीन दिनों तक मनाया जाता है। बैल मालिकों द्वारा पोले के पहले दिन बैलों की पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रण दिया जाता है। दूसरे दिन यानी बड़े पोले को हर गांव में उत्सव मनाया जाता है। साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पोला उत्सव के तीसरे दिन तान्हा पोला मनाया जाता है। इस दिन मिट्टी से बने बैलजोड़ी की पूजा कर छोटे बच्चे घर-घर मिट्टी और काठ से बने बैल ले जाकर पूजा करते हैं। उद्घाटनक श्री.सुशिल मधुकर वैद्य (भु.पू. सैनिक) श्री.मनिषसिंग गैरवार (सरपंच) श्री.अजयकुमार (नन्दुं) मधुकर वैद्य (पत्रकार) श्री.मोनीष शहारे (पो.पा.) कापसे सर, थामनथामनलाल लील्हारे (तंटामुक्ती अध्यक्ष) मनोज नंदेश्वर, किशोर शहारे, उपसरपंच तथा ग्रा.प.सदस्य , श्री.किशन हरिनखेडे, उद् य रंहागडाले, सुरेन्द्र बिसेन (भु.पू.सैनिक) नरेश रहागंडाले (जवान,केन्द्रीय सुरक्षा बल) सुतोष रहागंडाले, डाॅ.महेश रहागंडाले, ईश्वर भरणे, कानाजी ढेकवार,गुरुद्याल जैतवार, प्रकाश सहारे इत्यादी उपस्थीत थे इस अवसर पर बडी संख्या ग्राम उपस्थीत थे तथा छोटे बच्चो ने छोटे-छोटे नंदीबैल लाये बच्चों को मिठाई बाट कर बडी हर्ष ऊल्लास के साथ तानापोला मनाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें