
गोरेगांव की बैंक ऑफ महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री शिंदे जी की लाडली बहना परेशान

Reg. MSME- MH-11-0032298
न्यूज रिपोर्टर- (सतीश वाघ, गोरेगांव)
गोंदिया:- जिले के अंतर्गत तहसील गोरेगांव की महाराष्ट्र बैंक में महिलाओं की अपार भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगा सकते हो कि बैंक कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आती है। महिलाओं को पूछने पर पता चला कि पांच से छः बार KYC के लिए पेपर देने पर भी kyc नही हो पाई।
महाराष्ट्र सरकार की लाड़ली बहन योजना और गोरेगांव की महाराष्ट्र बैंक का असहयोग दोनो से बहनाओं में नाराजगी नजर आयी।
विधानसभा चुनाव में वोट बैंक की राजनीति के रूप में लाड़ली बहनाओं को 1500 रुपये महिना योजना की घोषणा होते ही महिलाओं की भीड़ फार्म भरने व अपने कागजात जमा करने की होड़ में महिलाएं काफी परेशान हुई।
अब Kyc करने व रुपये निकालने के लिए बारिश और धूप में महिलाओं की लंबी कतार आप बैंकों के सामने देख सकते है।
सरकार की योजना से पहले निचे का सिस्टम सुधारने की अत्यंत आवश्यकता है। महिलाओं ने बताया कि kyc के लिए दिए गए डॉक्युमेंट कचरे के डिब्बे में फेंक दिए जाते है, बैंक कर्मचारियों के लापरवाही पूर्ण रवैये से बैंक के खाता धारक नाराज नजर आये।
ऐसे योजना और भीड़ के माहौल में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें