
स्वच्छ भारत सुंदर भारत की तर्ज पर स्वच्छता अभियान!

बालाघाट:- (न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने)
लांजी:- आज ग्राम पंचायत नेवरवाही में स्वच्छता अभियान के तहत श्री महुले सर उपयंत्री नोडल अधिकारी के उपस्थिति में एवम सचिव समन्वयक सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहिका और एवम ग्राम नेवरवाही देवलगांव के सभी मेट की उपस्थित की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया एवम स्वच्छता संबंधी नारे भी लगाए गए एवम स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई सभी ग्राम वाशी एवम स्कूल बच्चो एवम स्कूल टीचर भी उपस्थित रहे ग्राम पंचायत नेवरवाही तहेशील लांजी जिला बालाघाट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें