रानी अवंतीबाई लोधी अध्यन केंद्र तथा डॉ सेवकलाल बोहने सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ इंजि राजीव ठकरेले की अध्यक्षता में ग्राम सालेबर्डी में संपन्न

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया

गोंदिया (तिरोडा) : पुस्तकालय के संस्थापक अध्यक्ष अंजीलाल बोहने द्वारा सन 2008 में डाॅ सेवकलाल बोहने पुस्तकालय की शुरुआत की गई थी किंतु शासन के नीतियों तथा आर्थिक तंगी के कारण पुस्तकालय को बंद करना पड़ा था और इसी बीच उनका एक्सीडेंट भी हो गया था किंतु उनकी बेटी ने जब देखा कि उनके पापा का सपना था कि गांव में एक अच्छी से अच्छी पुस्तकालय होना चाहिए इसलिए अपने पापा के सपने को पूरा करने तथा गांव में शिक्षा की अलग जगाने तथा गांव के विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा में सबसे आगे रखने के उद्देश्य से संजना एवं उनकी पूरी टीम द्वारा के प्रयासों से डाॅ सेवकलाल बोहने पुस्तकालय तथा रानी अवंतीबाई लोधी अध्ययन केंद्र का निर्माण तिरोडा तालुका के ग्राम सालेबर्डी में किया गया । जिसका शुभारंभ दिनांक 24 अप्रैल 2025 को ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कृषि उत्पन्न बाजार समिति गोंदिया के संचालक इंजि राजीव ठकरेले इनकी अध्यक्षता में श्री राधेलाल पटले (उपाध्यक्ष डि. कोऑपरेटिव बैंक गोंदिया) तथा श्री अनंतलाल दमाहे (राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक संघ) इनके संयुक्त शुभ हस्ते किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से वनिता ताई भंडारकर (पंचायत समिति सदस्य) वनीता ताई ठाकरे (मानवाधिकार संघ जिला अध्यक्षा) श्री ज्ञानेश्वर दमाहे (प्रदेश अध्यक्ष आलोक संघ ) महेंद्र लिल्हारे (जिला प्रतिनिधि न्यूज़ प्रभात मीडिया) खुशाल नागपुरे , ज्ञानेश्वर बिरनवार, अरविंद बोपचे, विनोद कुमार लिल्हारे (सरपंच सालेबर्डी) महेश लिल्हारे (सरपंच,भोंबोडी) आदी मान्यवरों के प्रमुख उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का आयोजन संजना बोहने, पुस्तकालय के अध्यक्ष अंजीलाल बोहने, नंदकिशोर बोबडे, हितेश कुमार निनावे, विजय कुमार बोहने, सोमप्रकाश बाभरे, शुभम जवरे इत्यादि ग्रामवासियों ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना संजना बोहने ने रखी एवं कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर बोबडे ने किया और आभार प्रदर्शन राकेश अटरे इन्होंने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129