
कटेधारा कटंगी में उमंग स्वास्थ्य केंद्र किशोरी राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य केंद्र कटंगी के साथ मिलकर ,”सघन जागरूकता अभियान” किया गया

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट, (न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे):- आज दिनांक 31/08/2024 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट एवं श्रीमान जिला नोडल एड्स अधिकारी जिला बालाघाट एवं श्रीमान मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पंकज दुबे जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो जगह पर शासकीय हाई ग्राम नान्दी कटंगी एवं शासकीय हाई स्कूल कटेधारा कटंगी में एवं उमंग स्वास्थ्य केंद्र किशोरी राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य केंद्र कटंगी के साथ मिलकर ,”सघन जागरूकता अभियान” किया गया उपस्थित को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्हें बताया गया कि एचआईवी एड्स होने के चार कारण होते हैं यदि हम इन चार कारणों से अपने आप को सुरक्षित कर ले तो इस रोग से बचा जा सकता हैं, कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में अनिवार्य रूप से जांच हेतु बताया गया,अन्य यौन रोग के भी बारे में जानकारी दी गई, 2017 एचआईवी एक्ट के बारे मे भी जानकारी दी गई, एचआईवी एड्स और गुप्त रोग संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोलफ्री नंबर 1097 के बारे मे भी जानकारी दी गई साथ ही PEP ड्रग,के बारे मे भी जानकारी दी गई, उमंग स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सरोज बोपाचे जी द्वारा छात्र छात्राओं में बदलते बदलाव शारीरिक मानसिक बिहेवियर व्यवहार एवं गुप्त रूप संबंधी बातों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा चंद्रदीप साहू आईसीटीसी परामर्श दाता द्वारा Mpsacs & Naco के बारे में उपस्थित समझाया गया बताया गया सभी छात्र-छात्राओं को भी अपनी एचआईवी जांच करवाने हेतु कहा एवं बताया गया की कोई भी व्यक्ति अपनी एचआईवी जांच एवं परामर्श आईसीटीसी केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी जिला बालाघाट में आकर करा सकता हैं कार्यक्रम में सभी का सहयोग रहा कुल कितनी टीचर महिलाओं की एवं दोनों शालाओं की मिलकर छात्राओं सहित 275 ने एवं हाई स्कूल की पुरुष शिक्षक छात्र सहित दोनों विद्यालयों के लगभग 240 लोगों ने भाग लिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे आईसीटीसी केंद्र कटंगी से परामर्शदाता चंद्रदीप साहू एवं एवं लैब टेक्नीशियन योगेश्वरी ठाकुर आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एवं हाई स्कूल से प्राचार्य महोदय जी अध्यापक शाहिद सभी शिक्षक टीचर गाना का आईसीटीसी चंद्रदीप साहू द्वारा एवं सरोज बोपाचे द्वारा आभार व्यक्त किया गया के सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रदर्शित किया गया
आईसीटीसी सी एच सी कटंगी
जिला बालाघाट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें