
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर को एक बड़ी सौगात, बनेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर

जिला प्रतिनिधि- सपना सोनवानी, कबीरधाम
कवर्धा:-छत्तीसगढ़ के कवर्धा में खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर को एक बड़ी सौगात मिली है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर भोरमदेव मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. 146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भोरमदेव कॉरिडोर का विधिवत भूमिपूजन किया गया। 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना का भूमिपूजन किया जा रहा है। यह परियोजना लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बेहतर शुरुआत नए वर्ष की नहीं हो सकती थी और इस परियोजना के लिए उन्होंने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी।
भोरमदेव की महत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री साय ने इस पहल के लिए केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया। 
भोरमदेव मंदिर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरे-भरे वनांचल के बीच स्थित इस मंदिर को “छत्तीसगढ़ का खजुराहो” कहा जाता है। यह केवल मंदिर ही नहीं, बल्कि हजार वर्षों की साधना, स्थापत्य कला और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत प्रतीक है। यहाँ भगवान शिव की पूजा भोरमदेव के रूप में की जाती है।
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भोरमदेव महोत्सव स्थल पर काॅरिडोर के भूमिपूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कबीरधाम जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को धरातल पर उतारते हुए विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया है।
भोरमदेव कॉरिडोर भूमिपूजन कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, सांसद संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्षविशेषर पटेल, राज्य कृषक कल्याण परिषद् के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी सहित अन्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित रहे। 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










