
बालू लीचड़े ने आज दर्ज किया निर्दलीय उम्मीदवारी का नामांकन पत्र! समाज सेवा के साथ विधानसभा में कदम रखने की तैयारी।

गोंदिया प्रतिनिधि, 25 Oct.
गोंदिया :- 22 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय व पार्टी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी उम्मीदवारी हेतु नामांकन पत्र भरना सुरु कर दिया है।
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र- 65 से
निर्दलीय उम्मीदवार बन कर बालू लीचड़े लड़ेंगे चुनाव!

आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री बालू लीचड़े ने अपना नामांकन दर्ज कर दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनावी रण में उतरने का निश्चय कर आज नामांकन पत्र दाखिल दाखिल कर चुके हैं। 
बालू लीचड़े के चुनाव लड़ने से गोंदिया के चुनावी समीकरण में बदलाव देखा जाने लगा है।
मतदाताओं की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा भाजपा व कांग्रेस पार्टी को नुकसान की संभावना बताई जा रही है।
जानकारों का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोपालदास अग्रवाल के वोट बटने के कारण बालू लीचड़े द्वारा अधिक नुकसान की संभावनाएं बनते देखा जा रहा है। 
अब देखना यह है कि नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि तक गोंदिया विधानसभा में कितने नामांकन दाखिल किए जायेंगे।
(ग्रामीण क्षमता न्यूज यूट्यूब चैनल अवश्य देखें)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










