करुणा का काफ़िला पहुँचा कनकी — ठिठुरन में बाँटी गई गर्माहट और जागरूकता।

जिला प्रतिनिधि-महेंद्र गनवीर, बालाघाट, मध्यप्रदेश

6 दिसंबर 2025

बालाघाट(लालबर्रा):- कनकी ग्राम के वेनगंगा नदी तट पर आज सुबह मानवीय संवेदना का मार्मिक चित्र उभर आया। सर्द हवाओं से ठिठुरते जरूरतमंद परिवारों के बीच आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग द्वारा कंबल, शॉल तथा महिलाओं-किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया। इस पहल ने कई परिवारों को ठंड से राहत और सम्मानजनक जीवन के प्रति जागरूकता प्रदान की।

समिति का उद्देश्य केवल राहत सामग्री देना भर नहीं था, बल्कि समाज में सहानुभूति, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था। आयोजन के दौरान महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई।

समिति के अनुसार—“स्वच्छता ही सम्मान है, और सम्मान हर महिला का अधिकार।”

वर्षों से आदर्श दानपात्र सेवा समिति वनांचलों, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने के कार्य में सक्रिय रही है। आज के कार्यक्रम में बच्चों को कंबल ओढ़ाते समय उनकी खिलखिलाहट, राहत पाकर सहज हुई महिलाओं के चेहरे और सेवा भाव से जुड़े सदस्यों की सक्रियता—सब मिलकर मानवीय करुणा का प्रेरक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।
यह संदेश स्पष्ट था—
“समाज तभी खूबसूरत बनता है, जब हम किसी के दुख को अपना समझकर हाथ बढ़ाते हैं।”

कार्यक्रम की सफलता में समिति के सदस्यों, सहयोगियों एवं दानदाताओं में श्रीमती रेखा मेश्राम, पारमी बौद्ध, आशालता वैद्य, ऊषा संभलकर, सविता खंडवाहे, विकास पटले, आशीष कुमार बारमाटे एवं अनुप गुप्ता के उल्लेखनीय योगदान के लिए समिति ने हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस सेवा कार्य ने यह सिद्ध किया कि करुणा की एक छोटी-सी किरण भी जरूरतमंदों के जीवन में बड़ी गर्माहट भर सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129