
अरेकेल पंचायत में दबंगई का नया रूप: सरपंच के पति ने पत्रकार हेमंत तांडी को सार्वजनिक रूप से किया अपमानित!!

जिला प्रतिनिधि- हेमंत तांडी, महासमुंद, छत्तीसगढ़
महासमुंद, बसना:- गांधी जयंती के पावन दिन ग्राम अरेकेल पंचायत में “ग्रामीण क्षमता न्यूज” सेपत्रकार हेमंत तांडी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। ग्राम सभा की रिपोर्टिंग के लिए जब हेमंत तांडी अरेकेल पंचायत कार्यालय पहुँचे, तो सरपंच के पति बृजलाल चौहान ने उन्हें अपमानजनक शब्दों से गालियां दीं और कहा, “तू फूट यहां से, तेरे जैसे बहुत पत्रकार देखे हैं।” उन्होंने रिपोर्टर को बाइट देने से रोकते हुए ग्राम सभा में सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। 
घटना के बाद बृजलाल चौहान ने थाना बसना में रिपोर्टर के खिलाफ झूठ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने रिपोर्टर के घर पहुंचकर रिपोर्टर को थाना बुलाया इस दौरान हुई झूठ शिकायत से रिपोर्टर की मानसिक स्थिति प्रभावित हुई और उन्होंने अपने ही गांव में अपमानित महसूस किया।
यह घटना प्रेस की आज़ादी और पत्रकारों के सम्मान के खिलाफ सीधा हमला है। स्वतंत्र व निर्भीक पत्रकारिता के लिए यह अत्यंत चिंताजनक मामला है पूरे क्षेत्र में मीडिया और आमजन के बीच इसकी तीखी निंदा हो रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की जा रही है कि वे इस मामले की त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी जांच कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें। साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए ताकि वे निर्भीक होकर अपने कार्य कर सकें।
इस तरह की घटनाएँ लोकतंत्र की नींव को कमजोर करती हैं और समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं। अतः प्रशासन की प्रतिक्रिया पर पूरा जनमानस की नजर टिकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










