
युवाशक्ती नारीशक्ती चौहान समाज सेवा संघ छत्तीसगढ़,के संस्थापकश्री टाईगर सर सह संस्थापक श्रीमति सोनाली चौहान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति सुमन सोनवानी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों मे जिलाध्यक्षों का मनोनयन किया गया!

जिला प्रतिनिधि, B.Tiger रायगढ़, छत्तीसगढ़
युवाशक्ती नारीशक्ती चौहान समाज सेवा संघ के संस्थापक श्री टाईगर सर,सह संस्थापक श्रीमति सोनाली चौहान प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति सुमन सोनवानी द्वारा आज समाज के युवा वर्ग के उत्थान युवा सशक्तीकरण व महिला सशक्ती करण को मजबूत करने समाज की कुरितियो अंध विश्वासो को खतम करने समाज के युवाओ और बिशेषकर महिलाओं को समाजिक आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाने के लिये व समाज मे युवाशक्ती व विशेषकर नारी शक्ती महिला सशक्तीकरण को बल देने व पुरे प्रदेश मे एक अभियान की तरह चला कर लोगो को जोड़ने के उद्देश्य से जिलाध्यक्षो की नियुक्ती की गयी जिसमे -(1) रायगढ़ जिला से श्रीमति उषा चौहान,(2)जशपुर जिला से श्रीमति अंकिता चौहान,(3)सरगुजा से कु.प्रेमा चौहान, (4)शक्ती जिला से श्रीमति कंति चौहान ,(5)जांजगीर जिला से कु.पुष्पा चौहान, (6)कोरबा जिला से मेघना चौहान, (7)बिलासपुर जिला से उषा चौहान, (8)मरवाही जिला से कु.कल्याणी चौहान , (9)भरतपुर से किरन चौहान, (10)बलौदाबजार से मेनका चौहान ,(11)भिलाई से मनिला चौहान,(12)दुर्ग से सरिता चौहान ,
(13)भाटापारा से सृष्टी चौहान ,(14)रायपुर से छाया चौहान,(15)नारायणपुर से मंजिता बघेल (16) बीजापुर से रितिका चौहान,(17) दंतेवाड़ा से वैज्यंती चौहान (18) कोंडागांव से हिरिणी सोनवानी ,का मनोनयन किया गया अब ये सभी अपने अपने संबंधित जिला के जिलाध्यक्ष होंगे ,व संगठन के नियमनुसार संगठन विस्तार व समाजिक गतिविधियो से संबंधित कार्यो को संपादित करेंगे विशेष कर युवा सशक्तीकरण व महिला सशक्तीकरण पर विशेष फोकस किया जायेगा व समाज सुधार के कार्य प्रमुख उद्देश्य होगा व प्रत्येक सेक्टर मे एक स्कूल प्रत्येक ब्लाक मे स्कूल के साथ स्वस्थ्यकेंद्र के साथ ब्यवसायिक शिक्षाकेंद्र व शिक्षा केंद्र सथापित कर एक एनजीओ की तरह समाज सेवा करना विशेष प्राथमिकता होगा इसी उद्देश्य के साथ संस्थापक द्वारा इस संगठन की स्थापना किया गया है ।
यह जानकारी संस्थापक श्री बी टाईगर सर सहसंस्थापक श्रीमति सोनाली चोहान प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति सुमन सोनवानी द्वारा दी गयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें