
जननायक राहुल गांधी का मनाया गया जन्म दिन! रुपाली ऊके ने कांग्रेस पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी लिया अपने कंधों पर।

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि, गोंदिया
गोंदिया:- रूपाली यादोराव ऊके के निवास स्थान पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जननायक लोकसभा प्रतिपक्ष नेता माननीय राहुल गांधी जी का जन्म दिन।
जननायक लोकसभा नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी का जन्म दिन राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवेक्षक रूपाली यादोराव ऊके जी के निवास स्थान पर धुमधाम से मनाया गया। महिला राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा जी के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय प्रवेक्षक को बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण में मनाना था लेकिन परिवार में दुखद घटना होने के कारण बिहार जाना
नहीं हो पाया अतः राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा जी के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय प्रवेक्षक रूपाली यादोराव ऊके जी ने अपने निवास स्थान पर जन्म दिन की खुशी में छोटे छोटे बच्चों को केक खिलाया।
रूपाली जी का कहना था राहुल गांधी जी बुजुर्गों के, युवाओं, महिलाओं के तो प्रिय है ही लेकिन वह छोटे छोटे बच्चों के लिए भी प्रिय है इसलिए तो उन्हें जन नायक कहते हैं। रूपाली यादोराव ऊके जी जन्म दिवस मनाने पहुंचे सभी अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और जननायक लोकसभा में नेता प्रति पंक्ष माननीय राहुल गांधी जी की जन्म दिन की देश वासियों को शुभकामनाएं दी जन्म दिन मनाने पहुंचे। चित्र लोखंडे ,अनुकम्पा पटले ,सुरेखा , श्वेता रामटेकर, राशिका पढ़ोले, बिरन मेश्राम ,ममता ऊके,सभी की उपस्थिति रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें