
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर निकाले गए जुलूस का मुस्लिम समाज भरवेली ने किया स्वागत व बाटा शरबत!

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि-बालाघाट
बालाघाट (भरवेली):- हर साल की तरह इस साल भी भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुस्लिम समाज भरवेली द्वारा डॉक्टर बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा निकाले गए जुलूस का मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया और शरबत पिलाया गया व एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ने देश में जो समानता और भाईचारे का संदेश दिया
और छूत और अछूत को खत्म किया और अपना सारा जीवन दलितों और पिछड़ों के उत्थान में लगा दिया और न जाने देश हित में कितने काम किये कि उनके जाने के सालों बाद ऐसे महामानव को जनता याद कर रही है
और बड़े ही धूमधाम से डॉ बाबासाहेब अंबेडकर का जन्म दिवस मना रही है जैसा कि मॉयल नगरी भरवेली में जब भी किसी महापुरुष या किसी समाज कोई कार्यक्रम मनाया जाता है
तो इस कार्यक्रम में सभी समाज के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहते हैं और एकता और भाईचारे का पैगाम भरवेली की जनता की ओर से हमेशा दिया जाता है आज मुख्य रूप से यहां रहे उपस्थित भरवेली जमात के सदर फरीद खान यंग मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान सैयद लियाकत अली मोबीन खान फारूक शेख डॉक्टर फिरोज खान अहफज खान राजा भाई रेहान शेख रजा शेख साहिल शेख तौफीक खान शाहरुख खान आदि मुस्लिम समाज के युवा काफी संख्या में उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें