
गोंदिया के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य समयसीमा को ध्यान में रखकर करे – बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले! विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा आग्रह पर आयोजित बैठक में बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने संबधित यंत्रणा को दिए निर्देश

Office Of MLA Vinod Agrawal
Press Note Hindi, Date :- 21/01/2025
प्रतिनिधी/गोंदिया :- गोंदिया शहर में रेलटोली, हड्डीटोली, मरारटोली ऐसे तीनो मार्गो पर रेलवे उड्डयान पुल के बांधकाम कार्य शुरू है. जिसका निर्माण कार्य तत्काल करने हेतु राज्य के बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले से विधायक विनोद अग्रवाल ने मुंबई मंत्रालय में बैठक की. जिसमे विधायक विनोद अग्रवाल ने पुल के निर्माण के लिए १८ करोड़ रूपये की निधी उपलब्ध करवाने हेतु मांग की ताकि सभी पुलों का निर्माण जल्द हो सके इसीलिए विधायक विनोद अग्रवाल ने बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले से रखी.
गोंदिया शहर के मध्यस्थल में होकर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य फिलहाल शुरू है जिसे समय सीमा को ध्यान में रखकर निर्माणकार्य में तेज गति से किये जाने की बात भी की ताकि नागरिको को तकलीफों का सामना ना करना पड़े और जल्द ही नागरिको के लिए सुविधा हो सके और उसके निर्माण कार्य में निधी उपलब्ध को भी तत्काल मंजूरी दी जाये ताकि बांधकाम निर्माण में दिक्कते निर्माण ना हो जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले से मांग की. विधायक विनोद अग्रवाल की बात को संज्ञान में लेकर बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने संबधित विभाग को गोंदिया के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य समयसीमा को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए.
बैठक के दरम्यान विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक निर्माणकार्यो को लेकर बांधकाम मंत्री शिवेंद्र राजे भोसले का ध्यानकर्षित किया. जिसमे गोंदिया शहर में नए विश्रामगृह के निर्माण के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने प्रमुखता से मांग रखी और कहा कि नए रूप से सुसज्ज ढंग से नए विश्रामगृह का निर्माण किया जाए साथ ही कटंगटोला- पानगांव मार्ग पर अंतर राज्यीय पुल का निर्माण, बनाथर – मूंडेसार घात पर अंतर राज्यीय पुल का निर्माण, काटी कासा मार्ग का निर्माण कासा बेनी अंतरराज्यीय पुल का निर्माण जैसे अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा की है. जिसपर बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने सकारात्मकता दिखाई और सभी पर जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया. जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया.
बैठक में प्रमुख रूप से बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले, विधायक विनोद अग्रवाल, सचिव श्री साडूंगे, सचिव, श्री दशपुते, मुख्य अभियंता श्री नंदनवार, अधीक्षक अभियंता श्री भानुसे, कार्यकारी अभियंता श्री लभाने इत्यादी अधिकारी बैठक में प्रमुखता से उपस्थित थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें