
नेवरवाही में सरपंच महोदय श्रीमान झामेंद्र टिकेश्वर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर झंडे की पूजा की

Reg. MSME- MH-11-0032298
प्रतिनिधि- हशिना वाहने, लांजी
नेवारवाही:- आज 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक ग्राम पंचायत नेवरवाही में सरपंच महोदय श्रीमान झामेंद्र टिकेश्वर जी द्वारा झंडे की दीप प्रज्वलित कर पूजा की गई इसी प्रकार सचिव महेंद्र बागडे जी एवं दुर्गलाल म्हात्रे उप सरपंच रोजगार सहायक इंद्र कुमार टिकेश्वर पुलिस पटेल युवराज जी टिकेश्वर स्वच्छता हितग्राही रजवंती देवाहे एवं समस्त पंच नेतराम चौधरी भारत बाहे रवि टिकेश्वर लीला बाहे हसीना वाहने एवं समस्त मेट भी उपस्थित रहे। सोमेश्वर टिकेश्वर सुनील देवाहे हेमराज चौधरी सदरू बाहे गजेंद्र टिकेश्वर हसीना वाहने इनके द्वारा भी झंडे की पूजा कर सरपंच श्रीमान झामेंद्र टिकेश्वर द्वारा ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान प्रारंभ किया गया इसी प्रकार सरपंच महोदय जी ने स्कूल के स्काउट एंड गाइड्स ध्वज फहराने के बाद झंडा गीत प्रारंभ कर बच्चों के साथ तीन उंगलियों की सलामी देते हुए परेड के साथ आज ग्राम पंचायत नेवरवाही में 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जो कि भारतीय संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें