
मध्य प्रदेश मेट संघ शाखा लांजी ने जनपद अध्यक्ष एवं सीओ को सोपा ज्ञापन

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने)
लांजी:- मध्य प्रदेश मेट संघ शाखा लांजी ने जनपद अध्यक्ष एवं सीओ को सोपा ज्ञापन लांजी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मनरेगा मेट एवं स्व सहायता समूह की दीदी लोगों की हजारों की संख्या में लांजी में रैली निकाली गई एवं रैली के माध्यम से जनपद पंचायत पहुंचकर अध्यक्ष अर्चना रेवेंद्र खोगल को हमारे मनरेगा मेट भाई बहनों ने ज्ञापन सौंप कर उन्हें अवगत कराया और उनकी महत्वपूर्ण मांगे इस प्रकार है शासन के द्वारा मनरेगा के संबंध में नीति बनाकर मासिक मानदेय प्रधान किया जाए वर्तमान में चयनित स्व सहायता समूह की मेट दीदियों को नीति में सम्मिलित किया जावे या मनरेगा मेटो को अर्ध कुशल श्रमिक के रूप में परिभाषित किया जाए अतः सुनिश्चित किया जाए की संपूर्ण मध्य प्रदेश मेट संघ को अर्धकुशल श्रमिक का पारितशीख प्रधान आदेश दिया जाए एवं मनरेगा योजना में वर्तमान एवं पूर्व में कार्यरत मेट भाई बहनों को सरपंच सचिव द्वारा आपसी रंजिश का शिकार कर हटाया ना जावे
यदि ऐसा होता है तो हम सब मेट संगठन धरने में बैठ जाएंगे एक भी मेट को यदि ऐसा आपसी रंजिश का शिकार होना पड़े तो वैसे ही मनरेगा पोर्टल पर मनमानी तरीके से मेट रजिस्ट्रेशन ना किया जावे एवं इस विषय में नीति बनाने की कृपा करेंगे जी मध्य प्रदेश मेट संघ शाखा लांजी में उपस्थिति ब्लाक अध्यक्ष शाहिद अली कमल सोनवानी धनराज भोयर तेजराम लिल्हारे तीरथ प्रसाद आचरे हसीना वाहने डलेश्वरी घोंगड़े स्वाति नगपुरे एवं समस्त मेट संगठन हजारों की तादाद में पहुंचकर अपनी मांगे पूरी करने की मांग रखी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें