
ग्राम पंचायत रजेगांव में निशुल्क नेत्र शिविर का हो रहा आयोजन।

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- भीमराव डोंगरे, किरनापुर)
निशुल्क नेत्र शिविर का हो रहा आयोजन। जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजेगांव में सरपंच श्री भूपेंद्र बुढेकर के द्वारा बताया गया कि विगत 15 माह से पंचायत भवन मे संस्था के माध्यम से कैंप शिविर लगा करके महिला एवं पुरुष की नेत्र चिकित्स के द्वारा आंखों की जांच करके आंखों में धुंधलापन या स्पष्ट नहीं दिखने पर उन्हें संस्था के द्वारा जबलपुर भेजकर आंखों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है, ऑपरेशन के पश्चात निशुल्क चश्मा एवं दवाई ड्रॉप दिया जाता है जिससे लोगों को आंखों का ऑपरेशन करवाने में काफी सुविधा होती है। अब तक संस्था के माध्यम से 50-60 लोगों का आंखों का सफल ऑपरेशन हो चुका है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें