
महाविद्यालय लालबर्रा में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस‘‘ का हुआ आयोजन

न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे:-
बालाघाट:- शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में दिनांक 11 सितंबर दिन बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजन, अर्चन व माल्यार्पण कर किया गया। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम सभी के लिए पौष्टिक आहार थीम संयुक्त राष्ट्र द्वारा विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करती है। जिसमें जीवन के विभिन्न चरणों में व्यक्तियों की पोषण संबंधी आवश्य कताओं को पूरा करने वाले आहार को पढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है।
प्राचार्य डॉ. खण्डायत ने कहा कि पौष्टिक आहार स्वस्थ व्यक्ति के लिए आवश्यलक है अतः भोजन में सभी तत्वों का समावेष जरूरी है। पौष्टिक आहार को समयानुसार लेना आवश्य क है जिससे कि शारीरिक स्वास्थ बेहतर हो सके। भोजन में विटामिंस, प्रोटिंस की पर्याप्त मात्रा होना अनिवार्य है। साथ ही यह भी बताया गया कि व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से नागरिको को साक्षरता के लिए प्रेरित करना अनिवार्य है ताकि युवा साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










