
लांजी से बिरनपुर गोरे और सालेटेकरी मार्ग व आमगांव मार्ग बंद! तथा लांजी तहसील के अंतर्गत थाना बहेला में बाढ़ की स्थिति निर्माण जहां तीन घर धाराशाई और कुछ घरों में घुसा पानी।

Reg. MSME- MH-11-0032298
(न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी)
बालाघाट:- अतिवृष्टि वर्षा होने से लांजी क्षेत्र के अधिकतर निचले ग्राम जलमग्न आने जाने के रास्ते हुए अवरुद्ध
लांजी सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक लांजी तहसील में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बाद लांजी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के कई पुलियाओं पर पानी भर गया है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने ऐसे क्षेत्रों के सम्बन्धित एसडीएम व विभाग के अधिकारियों को नागरिक सुरक्षा को देखते हुए उन मार्गो को स्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन पुल पुलिया पर एक-एक कर्मचारियों को तैनात भी करने को कहा है। लांजी से बिरनपुर गोरे, और लांजी से सालेटेकरी मार्ग, लांजी से आमगांव मार्ग बंद किया गया है तथा लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाना बहेला में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है जहां तीन घर धाराशाई हो गए और कुछ घर में पानी घुस गया। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि डूबे हुए फूल पुलिया का आवागमन के लिए उपयोग न करें।लांजी तहसील के गांव बहेला में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी है, उल्लेखनीय है कि बहेला गांव बाघ नदी के किनारे पर है, और अधिक वर्षा होने पर इस गांव में बाढ़ का पानी घुस जाता है जिससे लोगों के जान माल के खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता,ज्ञात हो कि पिछले समय वर्ष २००४,२००५ में इस गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है जिससे अनेको मकान क्षतिग्रस्त हुए थे, और शासन स्तर से पीड़ित परिवारों को राहत भी प्रदान की गई थी, वर्तमान में भी कल दिनांक ९/९/२०२४ से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, बाजार चौक से गांधी चौक एवं गांधी चौक से पुलिस थाने जाने वाले रास्ते पर पानी चढ़ जाने से आवागमन अवरुद्ध हुआ है, वहीं निचले हिस्से में बने कुछ मकानो में पानी घुसने की खबर है और अतिवृष्टि वर्षा होने से तीन मकान धराशाई हो चुके हैं जिससे भारी जनधन होने की आशंका है। समाचार लिखे जाने तक शासन प्रशासन के आपदा प्रबंधक के जांच दल मौका स्थल पर नहीं पाए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें