
उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट ने 8 किलो जंगली सूअर के मास के साथ एक गिरफ्तार

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट – महेंद्र सिंह उईके
- पाथरी (बालाघाट):- मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वनसंरक्षक , वनवृत्त बालाघाट ए.पी.एस. सेंगर के आदेशानुसार संलग्न अधिकारी श्रीमान गणेश उईके के दिशानिर्देश पर श्रीमान प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट श्रीमान धर्मेन्द्र बिसेन के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गणवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री दिलीप पालेवार, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव, श्री देवेन्द्र उके वनरक्षक एवं हट्टा (सामान्य) वन परिक्षेत्र से श्री कमलेश जलकेशर वनरक्षक तथा सांतीलाल नगपुरे स्थाईकर्मी द्वारा दिनांक 19/01/2025 की रात्रि में 08;25 PM से 09;45 PM के दौरान हट्टा (सामान्य) वन परिक्षेत्र के अंतर्गत
ग्राम पाथरी निवासी दुर्गाप्रसाद वल्द मक्खन मर्सकोले के घर पहुंच कर तलाशी कर लगभग 7-8 किलो जंगली सूअर का कटा हुआ मांस (काली पन्नी में अलग-अलग बंधा हुआ) बरामद किया गया। उड़नदस्ता द्वारा विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी एवं कटा हुआ जंगली सूअर का मांस हट्टा सामान्य वन परिक्षेत्र के सुपुर्द किया गया।
हट्टा (सामान्य) वन परिक्षेत्र के द्वारा प्राथमिक वन अपराध प्रतिवेदन क्रमांक 16284/12 दिनांक 20/01/2025 पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा से भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें