
कृषि विज्ञानं केंद्र बालाघाट को प्राप्त ५ दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान

गेंद लाल कारे बालाघाट द्वारा,
बालाघाट:- भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, से जिला कृषि मौसम इकाई, कृषि विज्ञानं केंद्र बालाघाट को प्राप्त ५ दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,बालाघाट जिले में 28 से 29-12-2024 के अवधी में हल्की वर्षा के साथ मध्यम बादल तथा बिजली, आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। अधिकतम तापमान 24.2 से 29.4 डिग्री सेलिसियस तथा न्यूयनतम तापमान 12.9 से 13.4डिग्री सेलिसियस तथा सुबह हवा में 91 से 94 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 47 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है । आने वाले दिनो में हवा कि गति लगभग 2 से 5 किलो मीटर प्रति घंटे उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व दिशा में रहने ने की संभावना है। 
किसानों को सलाह है कि धान के बचे हुए अवशेषों (पराली) को ना जलाऐ। क्योकि इससे वातावरण में प्रदूषण ज़्यादा होता है, जिससे स्वास्थय सम्बन्धी बीमारियों की संभावना बढ जाती है। इससे उत्पन्न धुंध के कारण सूर्य की किरणे फसलों तक कम पहुचती है, जिससे फसलों में प्रकाश संश्लेषण और वाष्पोत्सर्जन की प्रकिया प्रभावित होती है जिससे भोजन बनाने में कमी आती है इस कारण फसलों की उत्पादकता व गुणवत्ता प्रभावित होती है। किसानों को सलाह है कि धान के बचे हुए अवशेषों (पराली) को जमीन में मिला दें इससे मृदा की उर्वकता बढ़ती है, साथ ही यह पलवार का भी काम करती है। जिससे मृदा से नमी का वाष्पोत्सर्जन कम होता है। नमी मृदा में संरक्षित रहती है। धान के अवशेषों को सड़ाने के लिए पूसा डीकंपोजर कैप्सूल का उपयोग @ 4 कैप्सूल/हेक्टेयर किया जा सकता है।
जिला कृषि मौसम इकाई ,
कृषि विज्ञान केन्द्र, बालाघाट.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










