
दुर्गावाहिनी शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन, मेला मैदान राजिम में हुआ कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न!

खुशी साहू, जिला सह मीडिया प्रभारी, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा
राजिम:-दिनांक-28 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गावाहिनी का ज़िला स्तरीय पथ संचलन रविवार को राजिम में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी धर्मशाला से हुआ। पथ संचलन बस स्टैंड, शिवाजी चौक, आमापारा, सतनामी पारा, महामाया पारा, केवट पारा, गुडी चौक, आज़ाद चौक, राजिम लोचन मंदिर और पटेल पारा से होते हुए पुनः रानी धर्मशाला में समाप्त हुआ। 
संचलन उपरांत आयोजित सभा की मुख्य अतिथि डॉ. नीता वाजपेयी जी रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएँ दीं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षता महाड़िक जी ने नारी शिक्षा और स्वास्थ्य पर विचार रखते हुए कहा कि “यहीं से बहनों का उज्ज्वल भविष्य और समाज में उनकी भूमिका तय होगी।” 
मुख्य वक्ता सुश्री प्रीति दुबे, प्रांत सह संयोजिका दुर्गावाहिनी छत्तीसगढ़ प्रांत, ने दुर्गावाहिनी के निर्माण, राम मंदिर आंदोलन में बहनों की भूमिका और सेवा कार्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दुर्गावाहिनी की बहनें समाज में सेवा भाव, बाल संस्कार और संगठन की धारा को और मजबूत करेंगी। 
कार्यक्रम का आभार श्रीमती प्रीति पांडेय जी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलेभर से आई दुर्गावाहिनी की बहनों के साथ जिला संयोजिका रेणु सेन दीदी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं मातृशक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










