
टीवी क्विज शो ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ अपने 37वें सीजन के दूसरे एपिसोड के साथ दर्शकों के बीच लौट रहा है।

जिला प्रतिनिधि-पोसराम धृतलहरे, महासमुंद, छत्तीसगढ़
महासमुंद:- सरायपाली निवासी गुरुबख्शीश आहूजा की सुपुत्री एवं रायपुर निवासी सरदार गुरप्रीत सिंह की धर्मपत्नी नवनीत कौर सलूजा पहली बार हिस्सा लेंगी। नवनीत कौर अपनी विद्वता का परचम लहराने के लिए तैयार हैं। यह विशेष एपिसोड रविवार, 14 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे चरदीकला टाइम्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। 
शो की अनूठी पहचान- ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ सिख दुनिया में एक ऐसा मंच बन चुका है, जो अपने अनोखे प्रारूप के कारण विशेष पहचान रखता है। इसमें प्रतिभागियों को नौ चुनौतीपूर्ण प्रश्नों का सामना करना पड़ता है।
प्रतियोगिता को और रोचक बनाने के लिए ऑडियो-विजुअल राउंड और दो लाइफलाइन भी दी जाती हैं। इसका उद्देश्य केवल ज्ञान की परख करना नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को गुरमत की गहराई और सिख संस्कृति की जोड़ना है। सुगंध से सामाजिक भावना- नवनीत कौर ने शो में अपनी भागीदारी को लेकर उत्साह साझा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व और सम्मान का क्षण है।
बसना निवासी गुरुसिंग सभा के सम्माननीय अध्यक्ष जसवंत सिंग सलूजा जस्सी भैया की भांजी सरायपाली गुरुबख्श आहूजा की सुपुत्री एवं रायपुर निवासी सरदार गुरप्रीत सिंह की धर्मपत्नी नवनीत कौर सलूजा पहली बार हिस्सा लेंगी। नवनीत कौर अपनी विद्वता का परचम लहराने के लिए तैयार हैं। यह विशेष एपिसोड रविवार, 14 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे चरदीकला टाइम्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा पूरे प्रदेश के सिक्ख समाज के लिए बहुत गौरव की बात है।
पूर्व से बेटी नवनीत कौर बचपन से ही गुरु शिक्षा में बहुत रुचि रखती थी आज बहुत सुंदर स्थान में जाकर प्रसारण होना परिवार के लिए और साथ ही साथ बसना सरायपाली सिक्ख समाज के लिए बहुत ही खुशी की बात है इस बच्ची से सिख समाज के सभी बच्चों को मार्गदर्शन मिलेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










