
कांग्रेस बचाओ के नारों के साथ गोंदिया विधानसभा में बागी बने उम्मीदवार कांग्रेसी!

गोंदिया प्रतिनिधि:-
गोंदिया:- कांग्रेस से टिकट वितरण होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले तक कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने का प्रयास करते हुए अपनी आवाज पहुंचाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव व जमकर नारेबाजी करते हुए देखा गया है।
गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के ऐन वक्त पर भाजपा से गोपालदास अग्रवाल का कांग्रेस में प्रवेश और टिकट फाइनल हो जाना यह बात कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को हजम नही हुई! 
इनसे चर्चा के दौरान पता चला कि कांग्रेस को मजबूत करने इन्होंने कड़ी मेहनत किया और चुनाव लड़ने की स्थिति में अपने आप को जनता के सामने खड़े किए, अब टिकट न मिलने पर बागी होना पड़ा।
इनमें क्रमशः इंजी. राजीव ठकरेले, बालू लीचड़े व अरुण गजभिये ने अपना निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। 
अरुण गजभिये से चर्चा के दौरान पता यह चलता है कि अरुण गजभिये कांग्रेस के शहर महासचिव पद पर है जिन्होंने कांग्रेस से आज भी इस्तीफा नही दिया है, वर्तमान में कृषि उतपन्न बाजार समिति में डायरेक्टर है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा अरुण गजभिये को टिकट की पेशकश की गई थी, जिसमे अरुण गजभिये ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता नही लिया है और ना ही कांग्रेस से स्तीफा दिया है। आज वे कांग्रेस से बागी उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने का निश्चय कर चुनावी रण में उतर चुके हैं।
अरुण गजभिये बहुजन उम्मीदवार के रुप मे पहचाने जाने लगे है जिसमे उन्हें ओबीसी, एस सी,एस टी, व अन्य समाज के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
अब 4 नवंबर को पता चलेगा कि बालू लीचड़े, राजीव ठकरेले व अरुण गजभिये इन तीनो बागी उम्मीदवारों को क्या कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल द्वारा इन बागी उम्मीदवारों को यदि मना लिया जाय और तीनो निर्दलीय उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लेते है तो कांग्रेस की स्तिथि काफ़ी मजबूत हो जाएगी।
यदि यह तीनों बागी उम्मीदवार अपने जिद पर अड़े रहते है तो कांग्रेस पार्टी को भारी मात्रा में नुकसान होना तय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










