
वन पट्टाधारक किसानो को अनुदान पर वितरित किये गए स्प्रे पम्प

जिला प्रतिनिधि-महेंद्र गनवीर
बालाघाट:- कृषि विभाग द्वारा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के किसानो को अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र प्रदाय किये जा रहे है। इसी कड़ी में 01 सितम्बर को परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत के.ऐ.इ.ओ.सेंटर कुमादेही क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम खापा के वन पट्टाधारक किसान श्री लक्ष्मण पिता परदेशी एवं सुरपत सिंह पिता सुद्धूसिंह क़ो धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर 04-स्ट्रोक-35-सीसी इंजन द्वारा संचालित स्प्रे पंप का वितरण किया गया। इसके साथ ही इन किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें