
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत नंदोरा से नेवरवाही एवं कंसुली से नेवरवाही निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार होने का अंदेशा

जिला प्रतिनिधि:- हशिना वाहने, लांजी
लांजी:- सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नंदोरा से नेवरवाही ग्राम तक सड़क तो बना दी गई है लेकिन समय के पूर्व ही नंदोरा से नेवरवाही का मार्ग दम तोड़ चुका है जन चर्चा यह है कि इस मार्ग में लीपा-पोती करके सड़क बना दी गई है जिसका परिणाम आज यह है कि मार्ग से गीटिया उखाड़ना शुरू हो गई है तथा बड़े-बड़े गड्ढे भी निर्मित हो चुके हैं जो जानलेवा साबित हो सकते हैं रात्रि के दौरान राह चल रहे लोगों को इन गड्ढों का एहसास नहीं हो पता है जिसके अंतर्गत हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है वहीं दूसरी ओर वर्तमान में कंसुली से नेवरवाही मार्ग निर्माणाधीन है
जहां पर संतोष जनक कार्य न होने की जन चर्चा जोरों पर है बताया जा रहा है कि दोनों साइड पट्टी में मुरूम डालना चाहिए लेकिन ठेकेदार के द्वारा मुरूम न डालकर मिट्टी डाली जा रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त मार्ग में कितना ईमानदारी से कार्य हो रहा होगा सहज अंदाजा लगाया जा सकता है
साथ ही साथ मार्ग में निर्माण कार्य के दौरान हिल हवाला करने की भी बातें सामने आ रही है तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से मार्ग भी मजबूत नहीं बन पाएगा जो नेवरवाही मार्ग की तर्ज पर समय के पूर्व ही दम तोड़ चुका होगा ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मजाक समझ कर शासन की राशि का दुरुपयोग होने की शंका कुशंका व्यक्त की जा रही है साथ ही साथ दोनों ग्राम वनग्रामों के अंतर्गत आते हैं
ऐसी स्थिति में वन ग्रामों के ग्रामीणों के साथ छलावा किया जा रहा है जबकि देश एवं प्रदेश की सरकारों के द्वारा वनग्रामों के कार्यों को विशेष कार्य की भूमिका में रखकर विकास करने हेतु प्रयशरत है लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह के कार्यों से शासन के कार्यों को चूना लगाने का प्रयास किया जा रहा है
बहरहाल मांग की जा रही है कि उक्त कार्य की तत्काल जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि जनहित में दोनों मार्गों की बिगड़ी व्यवस्था में सुधार आ सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










