
चक्रधर समारोह 2025 में लोकगायिका आरु साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर रात तक झुमते रहे श्रोता ,व उपस्थित सभी कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा की छटा!

जिला न्यूज प्रभारी- बी.चौहान, रायगढ़
आरु साहू ने लोकगीतों से सजाया मंच, भक्ती और संस्कृति से सराबोर हुआ रायगढ़, भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रसतुतियों से दर्शकों किया मंत्रमुग्ध ! गुरुश्रीमति बालाविश्वनाथ ने भरतनाट्यम मे दी भावपूर्ण प्रस्तुति ! पं.योगेश सम्मी के तबलावादन से मंत्रमुग्ध हुये श्रोता, देश प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां ,दर्शक हुये भावविभोर,
चक्रधर समारोह का तीसरा दिन कथक,भरतनाट्यम ,तबला और लोक गीतों से सजा सांसकृतिक मंच
29/08/2025 चक्रधर समारोह के तीसरे दिन संगीत की विभिन्न विधाओं की झलक देखने को मिली।छतीसगढ़ की बेटी और सुप्रसिद्ध लोकगायिका आरु साहू ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।उनके देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रोता झुमते रहे। तबला वादक श्री योगेश सम्मी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।सारंगी के हाथ उनके तबले की स़गत ने माहौल मे एक रुहानी मिठास घोल दी।कार्क्रम की शुरुआत में स्थानिय बाल कलाकारों ने अपने मनुहारी प्रस्तुतीयों से दर्शकों का दिल जित लिया। इसी कड़ी मे रायगढ़ की प्रतिभावान कलाकार कुमारी नब्या सिंह ने मंच पर कथक की विभिन्न विधाओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।बाल कलाकार सुश्री कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी ने अपनी मनमोहक कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया।
भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी और उर्जावान प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। दक्षिण भारत की शास्त्रीय परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हुये बेंगलूरु की गुरु श्रीमति बालाविश्वनाथ ने भरतनाट्यम की गरिमामयी प्रस्तुति दी। वही जबलपुर मध्यप्रदेश से पहुंचे संस्कार भारती महाकौशल प्रांत की टीम ने अपनी एतिहासिक नृत्य नाटिका से दर्शकों के हृदय को गहराई तक छू लिया ।छतीसगढ़ के रजत जयंती के अवसर पर छतीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग ,पर्यटन मंडल एवं जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चक्रधर समारोह के तीसरे दिन कला संस्कृति और परंपरा का जीवंत संगम देखने को मिला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें