
कोटेश्वर महोत्सव में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी का 1 मार्च को दादा कोटेश्वर महादेव और लंजकाई माता की धर्म नगरी में जोरदार स्वागत हुआ

जिला प्रतिनिधि-हशिना वाहने लांजी,
बालाघाट:- लांजी मुख्यमंत्री लांजी के हेलीपैड में दोपहर लगभग ढाई बजे पहुंचे हेलीपैड से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधा दादा कोटेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे दर्शन करने के उपरांत वे भगवान बिरसा मुंडा और वीरांगना रानी अवंती भाई के प्रतिमा का अनावरण किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित किया इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लांजी क्षेत्र को अनेक सौगात दी है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक राजकुमार से कहा है कि कोटेश्वर महादेव के विकास के लिए प्लान तैयार करो सरकार पूरा पैसा देंगी भविष्य में कोटेश्वर धाम जग मंगाएगा। मुख्यमंत्री ने किरनापुर को नगर पंचायत बनाये जाने, हायर सेकेंडरी स्कूल सर्व सुविधा युक्त बनाने, सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम संघ के तृतीय संघ संचालक स्वर्गीय बालासाहेब देवरस के नाम करने के अलावा, धान के किसानों को एक हेक्टर पर 4000 रुपए बोनस देने सहित अन्य घोषणा की है इस अवसर पर सांसद भारती पारधी, विधायक राजकुमार कर्राहे, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, नगर परिषद अध्यक्ष रेखा ताराचंद कालबेले, के अलावा जन प्रतिनिधि गण और सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें