
महासमुंद: कलेक्टर ने जनचौपाल में आमजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सूना,एवं संबधित अधिकारियों को शिघ्र निराकरण करने दिये निर्देश

- ग्रामीण क्षमता न्यूज : राज्य ब्यूरो चीफ :-B.”Tiger”Chouhan
- कलेक्टर विनयकुमार लंगेह ने दिना़क 19/08/2025 मंगलवार को जिला कार्यलय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित सप्ताहिक जनचोपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आये लोगों की जनचौपाल में समस्याओं एव़ शिकायतों को ग़भीरता पूर्वक सूना जन चौपाल मे आज 34 आवेदन प्राप्त हुये।
जन चौपाल मे सबसे त्वरित समाधान के रुप मे ग्राम घोड़ारी महासमुंद निवासी पायल यादव को तत्काल मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल दिया गया।उनके आवेदन पर कलेक्टर लंगेह ने मौके पर ही समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर तत्काल ट्रायसायकर प्रदान कराया ।पायल यादव ने हर्षित भाव से कलेक्टर के हाथों से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त की ।इस दौरान कलेक्टर ने पायल से चर्चा करते हुए उनके पढ़ाई के बारे मे जानकारी लिया।
पायल ने कहा कि मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से अब मुझे स्कूल आने जाने मे बहुत ही सहुलियत होगी तथा दुसरों पर निर्भरता नही होगी ।इसी तरह ग्राम सिरको पिथौरा निवासी मूक वधीर एवं श्रवण वाधित भूवनेश्वर निषाद ने दिब्यांगता निराश्रित व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के सबंध मे आवेदध किया।इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को शिघ्रता से लाभान्वित करने के निर्देश दिये तथा इस अवसर पर श्रवण बाधित भूवनेश्वर निषाद को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
इसी तरह छिर्रालेवा बसना के ग्राम वासियों ने शासकिय प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी को दूर करने ,ग्राम बम्हनी महासमुंद निवासी प्रसा़त शाहू ने बिजली करंट से युवक के घायल होने के सबंध मे उचित सहायता हेतु ,ग्राम कछारडीह बागबहरा निवासी कुणाल साहू ने तेंदुपत्ता संग्रहण राशि हेतु आवेदन किया इसके अलावा नामंतरण ,मुआवजा राशि,भूमित्रुटि सुधार ,नलजल योजना,अपुर्ण निर्माण कार्य ,जाति प्रमाण पत्र ,खाद की उपलब्धता स़बंधि आवेदन प्राप्त हुये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें