
बैहर में जयस्तंभ चौक में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद बैहर पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी फरार

बालाघाट जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके
खबर मध्यप्रदेश के बालाघाट से है । जहां जिले के तहसील बैहर जयस्तंभ चौक पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। युवक के साथ, कुछ लोग लाठी, लात-घूंसो से मारपीट करने के बाद उसे बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहे है। जिस वीडियो के सामने आने के बाद बैहर एएसपी के.एल. बंजारे के निर्देश पर बैहर पुलिस ने वीडियो के आधार पर बैहर नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक अंबिका त्रिपाठी, उनके पुत्र राजा त्रिपाठी और साथी मनीष तिवारी तथा नितिन के खिलाफ, अपराधिक धाराओ में मामला पंजीबद्व किया है। 
बैहर थाना प्रभारी सुनील उईके ने बताया कि घटना बीते, शनिवार की है, नरसिंहटोला निवासी विनायक पिता विजेन्द्र कुमार पम्मी, मेडिकल में दवा लेने गया था। जहां से वापस लौटते समय उसके वाहन और अंबिकाप्रसाद त्रिपाठी के वाहन के बीच मामुली टक्कर हो गई। जिसमें दोनो पक्षों के बीच हाथापाई के बाद युवक के साथ अंबिका त्रिपाठी, उनके पुत्र राजा त्रिपाठी, साथी और नितिन ने युवक के साथ मारपीट की।
जिसके सामने आए वीडियो के आधार पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रही है, अभी आरोपी फरार है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










