
वर्षा वास कार्यक्रम के तहत बुद्ध ग्रंथ एवं उनके धम्म का वाचन किया गया

दिनांक 15 9 2024 बौद्ध महासभा द्वारा तहसील शाखा नेवरवाही के तहत ग्राम सर्रा में आयुष्मान प्रेम दास जी बागडे इनके निज ग्राम सर्रा में वर्षा वास कार्यक्रम के तहत बुद्ध ग्रंथ एवं उनके धम्म का वाचन किया गया जिसमें निम्नलिखित गणमान्य एवं बौद्ध उपासक उपाशिकाएं उपस्थित हुए 1 श्री पी डी भालाधरे जिला सचिव बौद्ध महासभा बालाघाट श्री रामटेके सर लांजी बौद्ध महासभा अध्यक्ष 3 श्री आयुष्मान धीरज वाहने सर्किल अध्यक्ष नेवरवाही श्रीमती धर्मशिला मेश्राम प्रज्ञा महिला मंडल लांजी एवं टीम उपस्थित सदस्य एवं ग्रामवासी बौद्ध उपासक उपाशिका श्री राजकुमार एंव छाया मडामें किरण माला सुनीता श्याम कुंवर पुष्पा बोरकर तिजारामटेके पदमा ये प्रज्ञा महिला मंडल की बौद्ध उपाशिखाए है । श्री गोवर्धन बोरकर प्रेमदास बागडे श्री महेंद्र बागडे जी श्री तिलक जी चोखाद्रे चेतन बोरकर गणेश मेश्राम तिलक वाहने रविंद्र बागडे श्री बाड़ू लाल बागडे श्री भाव दास जी बागडे श्री झाड़ू लाल जी श्रीमती धर्मशिला मेश्राम पुष्पा बोरकर एवं प्रज्ञा महिला मंडल की सभी उपवासिकाएं हसीना वाहने एवं श्रीमती करुणा वाहने
दयावती वाहने पंचशीला वाहने श्रीमती ताराबाई बागडे तिल का बागडे एवं समस्त बौद्ध उपासक उपासिकाएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें