ग्राम टेका विकास खंड पिथौरा जिला महासमुंद मे छत्तीसगढ़ प्रदेश युवामंच गा़ड़ा समाज द्वारा सिद्धेश्वर शिव मंदिर निर्माण का लिया फैसला दिनांक 03/09/2025 को भूमिपूजन करने की तैयारी….

State Incharge

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवामंच गांड़ा समाज का दिनांक 14/08/2025 को बैठक रखा गया था। जिसमे सर्व सम्मति से समाज के द्वारा ही ग्राम टेका, विकास खंड पिथौरा, जिला महासमुंद, में ‘सिद्धेश्वर शिव मंदिर’ का निर्माण किये जाने का निर्णय लेकर दिनांक 03/09/2025 को भूमिपुजन किये जाने का भी निर्णय लिया गया है । इस कार्यक्रम की ब्यवस्थापन एवं आयोजन की डायरेक्टर श्री राजकुमार नंद जी होंगे ।इन्ही के डायरेक्सन मे उक्त कार्यक्रम जिला संगठन महासमुंद द्वारा की जायेगी साथ ही पुरे प्रदेश के समाजिक बंधु सहयोग करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवामंच गांड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुमार द्वारा सभी से सहयोग करने की अपील किया गया है । उपरोक्त हुये बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुमार,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमति जया कुमार ,प्रांतीय उपाध्क्ष श्री रामरतन चौहान,झसकेतन राजहंस,श्रीमति डुमलेश्वरी गंधर्व ,सुनीता चौहान,सारंगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष रोशन चौहान,महासचिव, जिलाउपाध्यक्ष मोंगरा चौहान,गनेशी चौहान, महासमुंद जिला के जिलाध्यक्ष जलेंन्द्र भैया,माधव सोना ,संतोष चौहन मोतीराम चौहान,पिताम्बर नंद प्रदेश महासचिव सह कोषाध्यक्ष राजकुमार नंद एव सभी प्रांत एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे। किये जाने हेतु आवस्यक तैयारीयां भी की जा रही है । समाज मे धार्मिक आस्था और विश्वास को देखते हुये यह निर्णय लिया गया व तैयारी भी की जा रही है जो कि समाज द्वारा यह एक ऐतिहासिक व यादगार पहल होने जा रहा है । इसी के साथ समाज का महासम्मेलन भी वही किया जाना है और समाजिक विषयों पर चर्चा भी किया जाना है जबतक समाजिक बुराईयों और रुढ़ियों का समाज के लोगों द्वारा त्याग नही किया जायेगा तब तक समाज शिक्षा और आर्थिक रुप से सम्पन्न नही होगा व ऐसे कयी समाजिक बिषय हैं जिसके बिषय मे प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुमार जी के उपस्थिति में किये जाने का भी निर्णय लिया गया है ।

इस कार्यक्रम की ब्यवस्थापन एवं आयोजन की डायरेक्टर श्री राजकुमार नंद जी होंगे ।इन्ही के डायरेक्सन मे उक्त कार्यक्रम जिला संगठन महासमुंद द्वारा की जायेगी साथ ही पुरे प्रदेश के समाजिक बंधु सहयोग करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवामंच गांड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुमार द्वारा सभी से सहयोग करने की अपील किया गया है । उपरोक्त हुये बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुमार,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमति जया कुमार ,प्रांतीय उपाध्क्ष श्री रामरतन चौहान,झसकेतन राजहंस,श्रीमति डुमलेश्वरी गंधर्व ,सुनीता चौहान,सारंगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष रोशन चौहान,महासचिव, जिलाउपाध्यक्ष मोंगरा चौहान,गनेशी चौहान, महासमुंद जिला के जिलाध्यक्ष जलेंन्द्र भैया,माधव सोना ,संतोष चौहन मोतीराम चौहान,पिताम्बर नंद प्रदेश महासचिव सह कोषाध्यक्ष राजकुमार नंद एव सभी प्रांत एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129