
BS4 भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्धन कल स्टार अधिवेशन संपन्न।

बालाघाट- (न्यूज रिपोर्टर- दिलिप जमरे):- सावित्री फुले कव्या छात्रावास बिरसा मुंडा चौक बालाघाट में दिनांक 25 अगस्त को कलेक्टर अधिवेशन का आयोजन किया गया जहां ध्वजारोहण सह माला अर्पण किया गया जिसमे मूल निवासी सुरेश चंद्र नाग सहायक यंत्री डॉक्टर पी आर चंदेलकर प्राचार्य डॉक्टर मिथिलेश्वरी घोड़मारे डॉक्टर गीता बारमाटेअध्यक्षता अरुना तिरुपुड़े डॉक्टर नरेंद्र जामरे वीरेंद्र कुमार डाहटे जितेंद्र सूर्यवंशी प्रभु दयाल भलावे एन , आर, डोंगरे एवोकेट रीना मरार एवोकेट सावित्री मातरे तथा मूल निवासी पदाधिकारी गण शामिल हुए
अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया भारत का संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लाभ और उपलब्धियां का सार्वजनिक जागरण और उत्सव की नई परिपाटी और सभ्यता स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं इसके माध्यम से हम संविधान विरोधियों की कुपोषित बुद्धि को ठीकाने लगाने का कार्य कर रहे हैं इसमें बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त हो रही है कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया इस अधिवेशन में भारी संख्या में मूल निवासी उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें