वचनबद्ध विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से पहले माह में ही मनरेगा के मजदूरो को मिला रोजगार! मनरेगा के मजदूरो को 200 से 250 न्यूनतम मजदूरी मिले – विधायक विनोद अग्रवाल

Office Of MLA Vinod Agrawal
Press Note Hindi, Date :- 20/01/2025

प्रतिनिधी/गोंदिया :- विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने कार्यशैली से दुसरी बार एतिहासिक जीत हासिल की है. जनता ने उन्हें फिर से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का विधायक चुना है. विधायक विनोद अग्रवाल ने चुनावी सभाओ में मनरेगा के मजदूरो को रोजगार दिलाने का वादा किया था. जिसे प्राथमिकता देकर विधायक विनोद अग्रवाल ने संबधित विभाग और सरकारी यंत्रणा के साथ बैठक लेकर मनरेगा के कार्यो को तत्काल मंजूरी के आदेश देकर रोजगार देने के निर्देश दिए थे. बैठक के दरम्यान पंचायत समिती के सभापती मुनेश रहांगडाले तथा उपसभापती नीरज उपवंशी भी उपस्थित थे. जिसके मुताबिक़ क्षेत्र के अनेक जगहों पर मनरेगा के कार्यो की शुरुवात हो चुकी है. गौरतलब और मुख्य बात यह है की हर बार मनरेगा के मजदुर इंतजार करते रहते थे कि काम की शुरुवात कब होगी लेंगी विधायक विनोद अग्रवाल ने चुनावी वादों को पूरा करते हुए नए वर्ष के प्रथम माह में ही मनरेगा के मजदूरो के हाथो में काम दिया है.

मनरेगा के मजदूरो को 200 से 250 न्यूनतम मजदूरी मिले – विधायक विनोद अग्रवाल

मनरेगा के मजदूरो को न्यूनतम 200 से 250 रूपये मजदूरी मिले ऐसी मांग विधायक विनोद अग्रवाल ने की है. साथ ही मनरेगा के मजदूरो से किसी भी प्रकार के आर्थिक व्यवहार उनकी मजदूरी निकालने के नाम पर नही लिए जाए ऐसे भी निर्देश दिए है. अगर किसी भी प्रकार की समस्या मनरेगा के मजदूरो को होती है तो वह सीधा विधायक विनोद अग्रवाल से संपर्क कर सकते है ऐसी जानकारी भी विधायक विनोद अग्रवाल ने दी है. प्रथमत: नए वर्ष के प्रथम माह में ही काम की शुरुवात होने के वजह से मनरेगा के मजदूरो में ख़ुशी की लहर है और सभी ने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है.

पंचायत समिती के आयोजित बैठक में पंचायत समिती के द्वारा विधायक विनोद अग्रवाल का शाल श्रीफल और मोमेंटो देकर सत्कार भी किया गया. सभी का विधायक विनोद अग्रवाल ने आभार व्यक्त कर सभी को जनसमस्याओ को प्राधान्यता देकर निराकरण करने के निर्देश भी इस दरम्यान दिए. बैठक में प्रमुख रूप से विधायक विनोद अग्रवाल, सभापती मुनेश रहांगडाले, उपसभापती नीरज उपवंशी, ग्रामीण तालुकाध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, गुलशन डहाट, रंजित बारलिंगे, तथा सभी विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129