
AAP के जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल की अध्यक्षता में अंबेडकर चौक गार्डन बालाघाट में आवश्यक चर्चा हेतु विधानसभा की आवश्यक बैठक सम्पन्न!

Reg. MSME- MH-11-0032298
प्रेसविज्ञप्ति:
आम आदमी पार्टी, बालाघाट, मध्यप्रदेश
बालाघाट (ग्रामीण क्षमता न्यूज):- AAP प्रदेश संगठन ने दिनांक 16मई 2025 को प्रदेश कार्यकारिणी ने जिला बालाघाट संगठन विस्तार के क्रम में जिले की सभी 6-विधान सभाओं के प्रभारी और सह प्रभारियों सहित लीगलविंग के जिलाप्रभारी और जिला सहप्रभारियों की सूचि जारी की ! इस उपलक्ष्य में जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल जी की अध्यक्षता में दिनांक 18-मई 2025 दिन रविवार को शाम 4बजे बालाघाट मुख्यालय के अंबेडकर चौक गार्डन में आवश्यक चर्चा हेतु विधानसभा की आवश्यक बैठक की गई ! बैठक में बालाघाट विधानसभा के नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी श्री मस्तराम डहारे जी एवं सह प्रभारी श्री फिरोज नियाजी जी के सम्मान में आयोजित बैठक में अगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं अगामी सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई!
इस चर्चा में AAP जिलाध्यक्ष श्री शिव जायसवाल, जिलासचिव श्री रजनीश नायडू, जिला कार्यालय प्रमुख श्री अनिल ब्रम्हे, नवनियुक्त बालाघाट विधानसभा प्रभारी श्री मस्तराम डहारे जी, AAPके वरिष्ठ साथी श्री दीपक चौधरी जी, सक्रिय साथी प्रदीप नागेश्वर जी सहित अन्य साथी उपस्थित थे !
प्रेषक:🙏
श्री शिव जायसवाल,
जिलाध्यक्ष, बालाघाट, मध्यप्रदेश
9425140032
श्री रजनीश नायडू,
जिलासचिव, बालाघाट, मध्यप्रदेश
8770510311
श्री अनिल ब्रम्हे,
जिला कार्यालय प्रमुख, बालाघाट
8770588849
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें