
चरेगांव धान केंद्र प्रभारी की आत्महत्या का मामला, सहकारी कर्मचारी महासंघ ने बताई समस्याएं और मृतक के परिजनों को सहायता की करी मांग

लोकेशन बालाघाट
महेंद्र सिंह उईके
बालाघाट जिले के लामता तहसील अंतर्गत ग्राम चरेगांव में स्थित सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र प्रभारी जितेंद्र बिसेन ने दो दिन पहले समिति कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । उसके द्वारा पत्नी को वाट्सअप पर भेजे गए सुसाइड नोट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर सहकारी कर्मचारी महासंघ ने बैठक लेकर मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने तथा धान उपार्जन में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की । कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, घर की माली हालत ठीक नहीं है।
ऐसे में उसके परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र दिया जाए । साथ ही बताया कि महासंघ ने धान उपार्जन के दौरान केंद्र प्रभारियों को आने वाली दिक्कतों से शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराते हुए समितियों द्वारा धान खरीदी ना कराए जाने निवेदन किया गया था । किंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया । हर साल केंद्र प्रभारियों को धान शॉर्टेज का नुकसान उठाना पड़ता है । धान उपार्जन के बाद परिवहन की समुचित व्यवस्था और रास्ते में धान चोरी होने का खामियाजा भी केंद्र प्रभारी को उठाना पड़ता है । मृतक अनिल करड़े चरेगांव समिति का कंप्यूटर ऑपरेटर था जिसे खरीदी प्रभारी भी बना दिया गया था ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










