
37 दिनों में जनकल्याण अभियान के शिविरों में प्राप्त 89757 आवेदन निराकृत,आज इन जनपद पंचायतों के ग्रामों में आयोजित होंगे शिविर

जिला प्रतिनिधि, बालाघाट 15 जनवरी 25:-
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत जिले में 11 दिसम्बर से ग्रामीण क्षेत्रों व नगरीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहें है। विभिन्न हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 26 जनवरी तक निरंतर शिविर आयोजित किये जाने है। सोमवार शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 37 दिनों तक जिले में 622 शिविर आयोजित हो चुके है।
इन 622 शिविरों में कुल 95797 आवेदन दर्ज किए गए। जिनमे शिविरों में 88554 तथा 7253 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये गए है। इन आवेदनो पर विभागों द्वारा कार्यवाही करते हुए 88757 आवेदनो का निराकरण किया गया है।
वहीं आज गुरुवार को जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम डोंगरिया, कटंगी के ग्राम कोडमी व लोहमारा, परसवाड़ा के मोहनपुर व उमरिया, खैरलांजी के लावनी व घोटी, बिरसा के दमोह व भूतना, वारासिवनी के वारा, बालाघाट के ग्राम टेकाड़ी व सुरवाही और बैहर के ग्राम सिजोरा व रामहेपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। वहीं नगरीय निकायों के वार्डों में आज लांजी के वार्ड नं 11, बैहर के वार्ड नं 11, वारासिवनी के वार्ड नं 12 और बालाघाट के वार्ड नं 32 में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें